Ajit Pawar: महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर, पिंपरी-चिंचवड चुनाव के लिए 'चाचा-भतीजा' आए एक साथ; अजित पवार बोले- 'परिवार एक हो गया है'

Maharashtra Civic Election: गठबंधन के ऐलान से पहले, बारामती में एक और दिलचस्प नजारा दिखा। दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने 'शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' का उद्घाटन किया, जहां शरद पवार और अजित पवार एक साथ मंच साझा करते नजर आए। इस मुलाकात ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि पवार परिवार के बीच की बर्फ पिघल रही है

अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
पिंपरी-चिंचवड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने गठबंधन की आधिकारिक पुष्टि की

Pimpri Chinchwad Civic Polls: महाराष्ट्र की सियासत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। करीब दो साल की कड़वाहट और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ऐलान किया है कि आगामी नगर निगम चुनावों के लिए उनकी NCP और शरद पवार की NCP (SP) एकसाथ चुनाव लड़ेगी। पिंपरी-चिंचवड़ में चुनाव प्रचार के दौरान अजित पवार के इस बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है कि, 'विकास के लिए 'घड़ी' और 'तुतारी' (दोनों पार्टियों के चुनाव चिह्न) अब एक साथ हैं'।

पिंपरी-चिंचवड़ में एकसाथ आया परिवार

रविवार को पिंपरी-चिंचवड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने गठबंधन की आधिकारिक पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम (PCMC) चुनावों के लिए परिवार एक साथ आ गया है। अब घड़ी और तुतारी मिलकर लड़ेंगे।' उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने और रैलियों के दौरान किसी भी विवादास्पद टिप्पणी से बचने की सलाह दी। उन्होंने विपक्षी भाजपा-शिंदे गठबंधन पर कटाक्ष किया और कहा कि वे उन लोगों को बाहर कर देंगे जिन्होंने नगर निगम को कर्ज में डुबोया है।


पुणे में भी गठबंधन की सुगबुगाहट

सूत्रों के अनुसार, पिंपरी-चिंचवड़ के बाद अब पुणे नगर निगम (PMC) चुनाव के लिए भी दोनों गुटों के बीच गठबंधन की बातचीत अंतिम दौर में है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि यह गठबंधन सफल रहता है, तो यह महायुति (BJP-शिंदे सेना) के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

अडानी के साथ बारामती में एकसाथ दिखे दोनों पवार

गठबंधन के ऐलान से पहले, बारामती में एक और दिलचस्प नजारा दिखा। दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने 'शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' का उद्घाटन किया, जहां शरद पवार और अजित पवार एक साथ मंच साझा करते नजर आए। इस मुलाकात ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि पवार परिवार के बीच की बर्फ पिघल रही है।

पार्टी तोड़ महायुति सरकार में शामिल हो गए थे अजित पवार

अजित पवार का यह हृदय परिवर्तन हैरान करने वाला है, क्योंकि 2023 में बगावत के बाद उन्होंने शरद पवार पर तीखे हमले किए थे। तब अजित पवार ने सार्वजनिक रूप से कहा था, 'बीजेपी में नेता 75 की उम्र में रिटायर हो जाते हैं, आप 83 के हो गए हैं, आप कब रुकेंगे? हमें आशीर्वाद दीजिए और नए लोगों को मौका दें।' अजित पवार अपने समर्थकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके बाद पार्टी दो फाड़ हो गई थी।

नगर निगम के चुनाव का कार्यक्रम

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ और पुणे सहित 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर को है। वहीं 16 जनवरी को मतगणना होगी और नतीजे सामने आएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।