Get App

Al-Falah University: चैरिटी या 'कैश मशीन'? ED ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 415 करोड़ के फर्जीवाड़े का किया खुलासा

ED Probe Al-Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर मामले ने तब तूल पकड़ा जब 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच यूनिवर्सिटी तक पहुंची। आरोप है कि धमाके में शामिल संदिग्धों ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज परिसर का इस्तेमाल किया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 8:54 PM
Al-Falah University: चैरिटी या 'कैश मशीन'? ED ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 415 करोड़ के फर्जीवाड़े का किया खुलासा
ED की जांच के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने हजारों छात्रों और अभिभावकों को गुमराह कर मोटी फीस वसूली

Al-Falah University: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट की जांच जब शुरू हुई, तो किसी ने नहीं सोचा था कि इसके तार एक बड़े शिक्षा घोटाले से जुड़ेंगे। ED ने अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट और उससे जुड़े संस्थानों में चल रहे एक बड़े वित्तीय साम्राज्य का भंडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया है कि शिक्षा के नाम पर कम से कम 415 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई। इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड अल-फलाह यूनिवर्सिटी का चांसलर जवाद अहमद सिद्दीकी है, जिसे ED ने गिरफ्तार कर लिया है।

लाल किला ब्लास्ट के बाद आतंकी कनेक्शन की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच अल-फलाह यूनिवर्सिटी तक पहुंची। आरोप है कि धमाके में शामिल संदिग्धों ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज परिसर का इस्तेमाल किया था। इसी इनपुट के बाद ED ने NCR में 20 ठिकानों पर छापेमारी की, जिससे करोड़ों के घोटाले की परतें उखड़ने लगीं।

फर्जी मान्यता पर चल रही थी यूनिवर्सिटी!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें