Al-Falah University: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट की जांच जब शुरू हुई, तो किसी ने नहीं सोचा था कि इसके तार एक बड़े शिक्षा घोटाले से जुड़ेंगे। ED ने अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट और उससे जुड़े संस्थानों में चल रहे एक बड़े वित्तीय साम्राज्य का भंडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया है कि शिक्षा के नाम पर कम से कम 415 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई। इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड अल-फलाह यूनिवर्सिटी का चांसलर जवाद अहमद सिद्दीकी है, जिसे ED ने गिरफ्तार कर लिया है।
