Get App

Hoshiarpur-Dharamshala: हिमाचल में बड़ा हादसा, खाई में गिरी एम्बुलेंस, तीन लोगों की हुई मौत

Hoshiarpur-Dharamshala: नूरपुर गांव की 49 वर्षीय रेणु कपूर और एम्बुलेंस चालक, इस हादसे में घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शुरुआत में उन्हें होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेजा गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 3:33 PM
Hoshiarpur-Dharamshala: हिमाचल में बड़ा हादसा, खाई में गिरी एम्बुलेंस, तीन लोगों की हुई मौत
हिमाचल-पंजाब सीमा पर हादसा...एम्बुलेंस खाई में गिरी

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सटे पंजाब के होशियारपुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गयाजानकारी के अनुसार शनिवार तड़के होशियारपुर-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। सदर थाने के एसएचओ, सब-इंस्पेक्टर मदन लाल ने बताया कि दुर्घटना मनुगवाल के पास हुई। एम्बुलेंस हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से एक मरीज को लेकर लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया।

हादसे में तीन लोगों की मौत

मनुगवाल के पास लगातार बारिश से सड़क का किनारा धंस गया था। पुलिस ने बताया कि इसी वजह से चालक का संतुलन बिगड़ा और एम्बुलेंस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के पठियाल गांव के संजीव सोनी (50), गंगथ गाव के ओंकार चंद (70) और नूरपुर गाव के राकेश कपूर (45) की मौत हो गई। तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए होशियारपुर के सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं।

नूरपुर गांव की 49 वर्षीय रेणु कपूर और एम्बुलेंस चालक, इस हादसे में घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शुरुआत में उन्हें होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

हिमाचल में बारिश से हाहाकार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें