आंध्र प्रदेश के कासीबुग्गा शहर में वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण करने वाले ओडिशा के 94 साल के हरि मुकुंद पांडा ने शनिवार को कहा कि मंदिर में मची भगदड़ के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। इस हादसे में एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। आंध्र प्रदेश पुलिस सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि पांडा और मंदिर मैनेजमेंट के सदस्यों पर कार्यक्रम में कथित लापरवाही के लिए भारतीय न्याय संहिता (BNS) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
