Axiom-4 Mission Shubhanshu Shukla: भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। बुधवार को शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर उड़ान भरकर देश के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले साल 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत संघ के साथ मिशन में हिस्सा लिया था। लेकिन शुक्ला का मिशन कई मायनों में अलग है क्योंकि यह एक प्राइवेट मिशन है, जो NASA, Axiom Space और ISRO के सहयोग से चलाया जा रहा है। क्या आपको पता है कि शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के लिए कोई सैलरी मिलेगी या नहीं?