Bengal Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गंगा बिहार से होकर बंगाल तक पहुंचती है। बिहार ने बंगाल में बीजेपी की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। पीएम मोदी ने बंगाल के भाईयो और बहनों को बधाई देते हुए कहा कि अब उनके साथ मिल कर बीजेपी बंगाल से 'जंगलराज' को उखाड फेंकेगी। बीजेपी अगले साल होने वाले बंगाल के चुनावों के लिए कितनी गंभीर है ये बात पीएम मोदी के संबोधन से साफ हो गई। बिहार चुनाव के बीच ही बंगाल में SIR के तहत मतदाता सूची का संशोधन शुरु हो गया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग और ममता सरकार के बीच टकराव भी शुरू हो गया है।
