Get App

Bengaluru Stampede: 'डेस्क पर उसका लैपटॉप है पर वो नहीं है' ऑफिस से हाफ डे लेकर बिना पास के स्टेडियम गई इंजीनियर देवी, भगदड़ में हो गई मौत

Chinnaswamy Stadium Stampede: देवी विराट कोहली की फैन थीं और ऑनलाइन एंट्री नहीं मिलने के बाद भी वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने जाना चाहती थी। स्टेडियम में पास मिलने की उम्मीद में देवी ने अपना लैपटॉप और बैग ऑफिस में अपनी डेस्क पर ही छोड़ दिया। मेट्रो में सवार होते ही उसने अपने एक दोस्त को मैसेज किया कि वह आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 1:25 PM
Bengaluru Stampede: 'डेस्क पर उसका लैपटॉप है पर वो नहीं है' ऑफिस से हाफ डे लेकर बिना पास के स्टेडियम गई इंजीनियर देवी, भगदड़ में हो गई मौत
Bengaluru Stampede: दोपहर 3.30 बजे के आसपास चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अचानक काफी ज्यादा बढ़ गई

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में मरने वाले 11 लोगों में देवी भी शामिल थीं, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बहुत बड़ी फैन थीं और कथित तौर पर अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थीं। TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु की रहने वाली यह टेक एक्सपर्ट दोपहर करीब 2.30 बजे आधे दिन की छुट्टी लेकर अपनी शिफ्ट के बीच में ही स्टेडियम चली गई थी, लेकिन किसी को क्या पता था वो अब वापस कभी लौट कर नहीं आएगी।

उनके कुछ मित्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) को बताया कि देवी विराट कोहली की फैन थीं और ऑनलाइन एंट्री नहीं मिलने के बाद भी वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने जाना चाहती थी।

दोस्त को किया आखिरी मैसेज

स्टेडियम में पास मिलने की उम्मीद में देवी ने अपना लैपटॉप और बैग ऑफिस में अपनी डेस्क पर ही छोड़ दिया। मेट्रो में सवार होते ही उसने अपने एक दोस्त को मैसेज किया कि वह आ रही है और यही उसका आखिरी मैसेज था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें