बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में मरने वाले 11 लोगों में देवी भी शामिल थीं, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बहुत बड़ी फैन थीं और कथित तौर पर अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थीं। TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु की रहने वाली यह टेक एक्सपर्ट दोपहर करीब 2.30 बजे आधे दिन की छुट्टी लेकर अपनी शिफ्ट के बीच में ही स्टेडियम चली गई थी, लेकिन किसी को क्या पता था वो अब वापस कभी लौट कर नहीं आएगी।