Bengaluru Stadium Stampede News: बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव को बुधवार (4 जून) को बेंगलुरु में मची भगदड़ के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। बेंगलुरु के लिए खुशी का पल त्रासदी में तब बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL टीम की विजय परेड के दौरान प्रशंसकों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए।