IAF MiG-21 Retire: छह दशकों से भी अधिक समय से भारतीय वायुसेना (IAF) के लड़ाकू बेड़े की ताकत रहे प्रसिद्ध रूसी फाइटर जेट मिग-21 शुक्रवार (26 सितंबर) को चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में रिटायर हो गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायु सेना के मिग-21 लड़ाकू विमान बेड़े के सेवामुक्त होने के समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान, COAS जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सीएनएस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
