बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस (BTP) ने लोगों को पुराने ट्रैफिक चालान भरने के लिए एक खास मौका दिया है। 23 अगस्त से 12 सितंबर तक सभी लंबित चालानों पर 50% की छूट मिलेगी। यानी, गाड़ी मालिक सिर्फ आधा जुर्माना देकर अपने चालान क्लियर कर सकते हैं। इससे लोग आसानी से बकाया चुका पाएंगे और कानूनी परेशानी से भी बच सकेंगे। पुलिस को उम्मीद है कि इस ऑफर से ज्यादा से ज्यादा लोग जुर्माना भरेंगे। पहले भी ऐसी योजना में पुलिस ने करोड़ों रुपये वसूले थे और लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था।