Get App

Bengaluru Traffic Fine: पुराने चालान का झंझट खत्म! 50% डिस्काउंट ऑफर शुरू, जानें पूरी डिटेल

Bengaluru Traffic Fine: बिना कोर्ट-कचहरी के क्लियर करें चालान! बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस 23 अगस्त से आधा फाइन चुकाने का मौका दे रही है। ऐप या पुलिस स्टेशन से भुगतान कर रिकॉर्ड साफ करें। 2023 में इसी तरह ₹5.6 करोड़ वसूले गए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 11:38 AM
Bengaluru Traffic Fine: पुराने चालान का झंझट खत्म! 50% डिस्काउंट ऑफर शुरू, जानें पूरी डिटेल
Bengaluru Traffic Fine: पिछले अभियानों में नागरिकों ने बड़ी संख्या में जुर्माने भरे थे।

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस (BTP) ने लोगों को पुराने ट्रैफिक चालान भरने के लिए एक खास मौका दिया है। 23 अगस्त से 12 सितंबर तक सभी लंबित चालानों पर 50% की छूट मिलेगी। यानी, गाड़ी मालिक सिर्फ आधा जुर्माना देकर अपने चालान क्लियर कर सकते हैं। इससे लोग आसानी से बकाया चुका पाएंगे और कानूनी परेशानी से भी बच सकेंगे। पुलिस को उम्मीद है कि इस ऑफर से ज्यादा से ज्यादा लोग जुर्माना भरेंगे। पहले भी ऐसी योजना में पुलिस ने करोड़ों रुपये वसूले थे और लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था।

क्यों शुरू की गई यह छूट योजना?

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, पिछली बार ऐसे छूट अभियान से बेहतरीन परिणाम मिले थे। 2023 में भी इसी तरह की छूट दी गई थी, जिस दौरान पुलिस ने ₹5.6 करोड़ की वसूली की थी और 2 लाख से ज्यादा चालान क्लियर किए गए थे। पुलिस का मानना है कि छूट मिलने से लोग आसानी से लंबित चालान चुकाने के लिए आगे आते हैं, जिससे न केवल राजस्व बढ़ता है बल्कि नागरिकों को कानूनी कार्रवाई से भी राहत मिलती है।

कैसे चुकाएं अपना बकाया चालान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें