BJP vs Congress Gandhi Jayanti 2025: कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पाटकर की इस टिप्पणी पर रविवार (2 अक्टूबर) को सियासी विवाद खड़ा हो गया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दो अक्टूबर को उस संगठन का शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है, जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की “हत्या” की थी। बीजेपी ने पाटकर के बयान को बेशर्मी भरा झूठ बताते हुए खारिज कर दिया। साथ ही पार्टी ने कांग्रेस नेता से विवादित बयान को लेकर माफी की मांग की है। पाटकर ने आरोप लगाया कि बीजेपी के होठों पर महात्मा गांधी का नाम है। लेकिन उसके दिल में राष्ट्रपिता का हत्यारा नाथूराम गोडसे बसता है।