Get App

भारत और चीन के बीच अक्टूबर के आखिर तक शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट

विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि इस साल की शुरुआत से ही दोनों देशों के नागरिक उड्डयन अधिकारियों के बीच उड़ानों को फिर से शुरू करने और नए एयर सर्विस एग्रीमेंट को अंतिम रूप देने पर तकनीकी स्तर की बातचीत चल रही है

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 7:48 PM
भारत और चीन के बीच अक्टूबर के आखिर तक शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट
भारत और चीन के बीच अक्टूबर के आखिर तक शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट

भारत ने घोषणा की है कि चीन के साथ सीधी हवाई सेवाएं अक्टूबर के आखिर तक फिर से शुरू हो जाएंगी, जो 2020 के बाद पहली ऐसी फ्लाइट होंगी। इस कदम को नई दिल्ली और बीजिंग के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि इस साल की शुरुआत से ही दोनों देशों के नागरिक उड्डयन अधिकारियों के बीच उड़ानों को फिर से शुरू करने और नए एयर सर्विस एग्रीमेंट को अंतिम रूप देने पर तकनीकी स्तर की बातचीत चल रही है।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बाद अब यह तय हुआ है कि भारत और चीन के तय किए गए शहरों के बीच सीधी हवाई सेवाएं अक्टूबर 2025 के आखिर तक दोबारा शुरू हो जाएंगी। यह उड़ानें विंटर सीजन शेड्यूल के मुताबिक चलेंगी। हालांकि, अंतिम फैसला दोनों देशों की एयरलाइंस के कमर्शियल निर्णयों और सभी जरूरी तकनीकी व संचालन मानकों को पूरा करने पर निर्भर करेगा।

इंडिगो ने जारी किया अपना शेड्यूल

इस ऐलान के बाद घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने भी चीन तक अपनी फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, "हाल ही में हुई कूटनीतिक पहल के बाद, इंडिगो ने मेनलैंड चीन के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। एयरलाइन 26 अक्टूबर 2025 से कोलकाता से ग्वांगझू (CAN) के बीच रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें