भारत सरकार के डाक विभाग ने माता कर्मा की 1009वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया। माता कर्मा भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त थीं और अपने जीवन में समाज सुधार व भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। उनकी भक्ति, साहस और सेवा ने न केवल धार्मिक जगत में बल्कि समाज के हर वर्ग में गहरी छाप छोड़ी। इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और साहू समाज के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। माता कर्मा के सम्मान में जारी ये डाक टिकट उनकी भक्ति, सेवा और सामाजिक योगदान को अमर बनाने का एक प्रयास है।