Get App

Bhakta Mata Karma Jayanti: माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी, छत्तीसगढ़ में भव्य समारोह, सीएम और केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

Mata Karma Jayanti: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि यह डाक टिकट तैलिक समाज के लिए गर्व की बात है। यह माता कर्मा के त्याग, सेवा और संघर्ष का सम्मान है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस खास मौके पर मौजूद रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 2:28 PM
Bhakta Mata Karma Jayanti: माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी, छत्तीसगढ़ में भव्य समारोह, सीएम और केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद
Mata Karma Jayanti: ये डाक टिकट भारत के सभी डाकघरों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है

भारत सरकार के डाक विभाग ने माता कर्मा की 1009वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया। माता कर्मा भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त थीं और अपने जीवन में समाज सुधार व भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। उनकी भक्ति, साहस और सेवा ने न केवल धार्मिक जगत में बल्कि समाज के हर वर्ग में गहरी छाप छोड़ी। इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और साहू समाज के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। माता कर्मा के सम्मान में जारी ये डाक टिकट उनकी भक्ति, सेवा और सामाजिक योगदान को अमर बनाने का एक प्रयास है।

माता कर्मा की आस्था और समर्पण का ये प्रतीक, उनके संदेश को पूरे देश में फैलाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। ये न केवल उनके योगदान को सराहेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों को धर्म, सेवा और समानता का मार्ग अपनाने की प्रेरणा भी देगा।

जब भगवान श्रीकृष्ण ने माता कर्मा की खिचड़ी ग्रहण की

माता कर्मा की अटूट भक्ति ने उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए पुरी जाने के लिए प्रेरित किया। वहां मंदिर के सेवकों ने उनसे खिचड़ी बनाने का अनुरोध किया। माता कर्मा ने प्रेमपूर्वक खिचड़ी बनाई और उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण ने इसे स्वीकार किया। आज भी ये पावन परंपरा जगन्नाथ मंदिर में निभाई जाती है। माता कर्मा की इसी भक्ति और सेवा को अमर करने के लिए इस डाक टिकट पर उन्हें भगवान श्रीकृष्ण को खिचड़ी अर्पित करते हुए दर्शाया गया है, जिसकी पृष्ठभूमि में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर नजर आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें