राजधानी दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत मामले से पूरा देश हैरान है। 27 साल के एक टेक प्रोफेशनल की डूबने से मौत के बाद नोएडा प्रशासन पर लापरवाही के सवाल उठ रहे हैं। बीते शुक्रवार को इंजीनियर युवराज मेहता की कार एक पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थी और उनकी डूबने से मौत हो गई। वहीं इसी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है और बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम केस में शामिल था और उसे नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन की टीम ने हिरासत में ले लिया।
