बिहार में हाल ही में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) लेकर अभियान चलाया गया। इसे लेकर लोग अपने दस्तावेज दुरुस्त करने-कराने में जुटे हैं। ऐसे में अजब गजब कागजात भी सामने आ रहे हैं. पहले डॉग बाबू के नाम से ऑनलाइन निवास प्रमाणपत्र बनने का मामला प्रकाश में आया था। अब खगड़िया जिले के दो अलग -अलग अंचल कार्यालयों में कौवा और भगवान राम व माता सीता के नाम से निवास प्रमाणपत्र बनाने का ऑनलाइन आवेदन आया है। इन आवेदनों के फोटो वाले जगहों पर बकायदा कौआ, भगवान राम और माता सीता की तस्वीर भी लगी है।