Get App

'डॉग बाबू' के बाद अब बिहार में 'कौआ' को मिला निवास प्रमाण पत्र, पिता का नाम 'कौआ सिंह'

बिहार में हाल ही में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) लेकर अभियान चलाया गया। इसे लेकर लोग अपने दस्तावेज दुरुस्त करने-कराने में जुटे हैं। ऐसे में अजब गजब कागजात भी सामने आ रहे हैं। पहले डॉग बाबू के नाम से ऑनलाइन निवास प्रमाणपत्र बनने का मामला प्रकाश में आया था। वहीं अब एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 11:20 PM
'डॉग बाबू' के बाद अब बिहार में 'कौआ' को मिला निवास प्रमाण पत्र, पिता का नाम 'कौआ सिंह'
फर्जी निवास प्रमाण पत्रों से जुड़े मामलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं (Photo: Canva)

बिहार में हाल ही में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) लेकर अभियान चलाया गया। इसे लेकर लोग अपने दस्तावेज दुरुस्त करने-कराने में जुटे हैं। ऐसे में अजब गजब कागजात भी सामने आ रहे हैं. पहले डॉग बाबू के नाम से ऑनलाइन निवास प्रमाणपत्र बनने का मामला प्रकाश में आया था। अब खगड़िया जिले के दो अलग -अलग अंचल कार्यालयों में कौवा और भगवान राम व माता सीता के नाम से निवास प्रमाणपत्र बनाने का ऑनलाइन आवेदन आया है। इन आवेदनों के फोटो वाले जगहों पर बकायदा कौआ, भगवान राम और माता सीता की तस्वीर भी लगी है।

पिता का नाम कौआ सिंह

इस अजीब आवेदन में नाम "कौवा", पिता का नाम "कौआ सिंह", माता का नाम "मैना सिंह" और पता गांव भदास, ज़िला खगड़िया दर्ज किया गया था। जिला प्रशासन ने बताया कि आरटीपीएस पोर्टल के ज़रिए किए गए ऐसे कई फर्जी आवेदनों को खारिज कर दिया गया है। साथ ही, चौथम, गोगरी और चित्रगुप्तनगर जैसे थाना क्षेत्रों में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

तस्वीरें हो रही हैं वायरल 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें