उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों से पहले सीनियर और जूनियर पवार भी एक साथ आएंगे। यह चर्चा तब तेज हो गई जब NCP (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि उनकी पार्टी अजित पवार से बातचीत कर रही है और दोनों पक्षों के वरिष्ठ नेताओं के बीच भी बातचीत हुई है।
