Get App

Pune Bridge Collapses: हादसें में चार लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख का मुआवजा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, गांव के लोग और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और बचाव काम शुरू कर दिया गया। लगातार बारिश की वजह से इंद्रायणी नदी का पानी काफी बढ़ गया है, जिससे राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। अधिकारी डूबे हुए लोगों को खोजने और सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 11:35 PM
Pune Bridge Collapses: हादसें में चार लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख  का मुआवजा
इंद्रायनी नदी पर बना एक पुल अचानक ढह गया।

Pune  Bridge Collapses: पुणे में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां देहू के कुंडमाला इलाके में  इंद्रायणी  नदी पर बना एक पुल अचानक ढह गया। पुल के ढहने से कई लोग नदी की तेज धारा में बह गए। यह दुर्घटना रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर करीब 20 से 25 लोग मौजूद थे, जो नदी में बह गए। यह घटना तलेगांव दाभाड़े के पास हुई, जहां छुट्टी होने की वजह से कई लोग घूमने आए थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

चार लोगों की मौत

वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा, 'अभी 4 शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान में 250 लोग काम कर रहे हैं। उनका रिस्पांस टाइम काफी अच्छा था, जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को तुरंत बचाया जा सका... हम तब तक ऑपरेशन जारी रखेंगे जब तक हम पूरे इलाके को कवर नहीं कर लेते।'

हादसे के बाद सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें