Pune Bridge Collapses: पुणे में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां देहू के कुंडमाला इलाके में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल अचानक ढह गया। पुल के ढहने से कई लोग नदी की तेज धारा में बह गए। यह दुर्घटना रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर करीब 20 से 25 लोग मौजूद थे, जो नदी में बह गए। यह घटना तलेगांव दाभाड़े के पास हुई, जहां छुट्टी होने की वजह से कई लोग घूमने आए थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
