F-35 Fighter Jet: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात को ब्रिटेन के F-35B स्टील्थ लड़ाकू विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक, विमान को ईंधन की कमी के चलते अपनी निर्धारित उड़ान रोकनी पड़ी और सुरक्षा कारणों से उसे निकटतम वैकल्पिक एयरपोर्ट पर उतारा गया। ब्रिटिश स्टेल्थ विमान शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग की।
