Get App

अचानक भारत में क्यों उतरा ब्रिटेन का सबसे ताकतवर फाइटर जेट F-35, सामने आई ये बड़ी वजह

F-35 Fighter Jet: ब्रिटेन के F-35 लड़ाकू विमान की तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट में आपात लैंडिंग को भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक सामान्य डायवर्जन बताया है। वायुसेना अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति से पूरी तरह अवगत थे और उन्होंने हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई। IAF ने अपने बयान में कहा, "यह एक नियमित डायवर्जन था। उड़ान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए F-35 विमान को लैंडिंग की सुविधा दी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 4:47 PM
अचानक भारत में क्यों उतरा ब्रिटेन का सबसे ताकतवर फाइटर जेट F-35, सामने आई ये बड़ी वजह
ब्रिटेन के F-35B स्टील्थ लड़ाकू विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

F-35 Fighter Jet: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात को ब्रिटेन के F-35B स्टील्थ लड़ाकू विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक, विमान को ईंधन की कमी के चलते अपनी निर्धारित उड़ान रोकनी पड़ी और सुरक्षा कारणों से उसे निकटतम वैकल्पिक एयरपोर्ट पर उतारा गया। ब्रिटिश स्टेल्थ विमान शनिवार  रात करीब साढ़े नौ बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग की।

स्टेल्थ फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने एक उन्नत पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए तुरंत आपातकाल की घोषणा की। सूत्रों के अनुसार, अब विमान में ईंधन भरने की प्रक्रिया तभी शुरू की जाएगी जब केंद्र सरकार के संबंधित विभागों से इसकी अनुमति मिल जाएगी। ऐसा नियम सभी विदेशी सैन्य विमानों पर लागू होता है जो भारतीय हवाई क्षेत्र में ऑपरेट करते हैं। फिलहाल इस जेट को एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।

भारतीय वायुसेना ने कही ये बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें