Get App

CAA की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, 2024 तक भारत आए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को बड़ी राहत

पिछले साल लागू हुए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के अनुसार, 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत आए इन उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। हाल ही में लागू आव्रजन एवं विदेशी (नारगिक) अधिनियम, 2025 के तहत जारी किया गया यह महत्वपूर्ण आदेश बड़ी संख्या में लोगों, खासतौर से पाकिस्तान से आए उन हिंदुओं को राहत देगा, जो 2014 के बाद भारत आए और अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 2:02 PM
CAA की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, 2024 तक भारत आए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को बड़ी राहत
CAA की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, 2024 तक भारत आए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को बड़ी राहत

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से 31 दिसंबर 2024 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के सदस्यों को पासपोर्ट या दूसरे यात्रा दस्तावेजों के बिना भी देश में रहने की अनुमति दी जाएगी। पिछले साल लागू हुए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के अनुसार, 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत आए इन उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

हाल ही में लागू आव्रजन एवं विदेशी (नारगिक) अधिनियम, 2025 के तहत जारी किया गया यह महत्वपूर्ण आदेश बड़ी संख्या में लोगों, खासतौर से पाकिस्तान से आए उन हिंदुओं को राहत देगा, जो 2014 के बाद भारत आए और अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, "अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय- हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई, जो धार्मिक उत्पीड़न या इसके डर से भारत में शरण लेने के लिए मजबूर हुए और 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले वैध दस्तावेजों के बिना देश में प्रवेश किया, उन्हें वैध पासपोर्ट और वीजा रखने के नियम से छूट दी जाएगी।”

क्या है CAA?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें