Chhannulal Mishra: पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को हार्टअटैक आने के बाद वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदर लाल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र को मिर्जापुर के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में हार्ट अटैक के बाद बीएचयू में भर्ती करा दिया गया है। मिश्र को सर सुंदर लाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है।