Get App

Bihar Meat Ban: 'नवरात्रि में बंद हो मुर्गा-मछली की दुकानें': यूपी के बाद अब बिहार में भी नॉनवेज पर सियासत

Bihar Meat Ban: देश के कई राज्यों में नवरात्रि के दौरान मुर्गा और मछली की दुकानें बंद करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सभी मीट मछली और मुर्गा की दुकान पूरी तरह बंद रहेंगे। इस बीच, यह मामला अब बिहार पहुंच गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 28, 2025 पर 2:54 PM
Bihar Meat Ban: 'नवरात्रि में बंद हो मुर्गा-मछली की दुकानें': यूपी के बाद अब बिहार में भी नॉनवेज पर सियासत
Bihar Meat Ban Row: दरभंगा लोकसभा सीट से BJP सांसद गोपाल जी ठाकुर ने नॉनवेज दुकानों के खिलाफ एक अभियान शुरू कर दिया है

Bihar Meat Ban Row: महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक चैत्र नवरात्रि इस साल 30 मार्च से शुरू हो रही है। इस बीच, नवरात्रि को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। देश के कई राज्यों में नवरात्रि के दौरान मुर्गा और मछली की दुकानें बंद करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सभी मीट मछली और मुर्गा की दुकान पूरी तरह बंद रहेंगे। इस बीच, यह मामला अब बिहार पहुंच गया है। बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने नॉनवेज दुकानों के खिलाफ एक अभियान शुरू कर दिया है।

गोपालजी ठाकुर ने नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व में मीट-मछली की दुकानें बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं का सबसे बड़ा और पवित्र पर्व है इसलिए इस दौरान सभी नॉनवेज की दुकान बंद होना ही होना चाहिए। उन्होंने 'न्यूज 18' से बातचीत में कहा कि ये गलत बयानबाजी नहीं हो रही है। मुर्गा और मछली की दुकानें बंद होना ही चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समुदाय को भी एक भाईचारा बनाकर चलना चाहिए।

वहीं, इस दौरान सड़क पर नमाज बंद होने की मांग पर कहा कि सबका अपना स्थान है मंदिर और मस्जिद...। सड़क पर नमाज ना हो। उन्होंने कहा कि कई बार मरीज एंबुलेंस लेकर जाते हैं उसमें बाधित होता है। साथ ही सड़क पर नमाज पढ़ने से छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में दिक्कत हो जाती है। इसलिए सड़क पर नमाज नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे दावा किया किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एक बार फिर से बिहार में सरकार बनाने जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें