Bihar Meat Ban Row: महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक चैत्र नवरात्रि इस साल 30 मार्च से शुरू हो रही है। इस बीच, नवरात्रि को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। देश के कई राज्यों में नवरात्रि के दौरान मुर्गा और मछली की दुकानें बंद करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सभी मीट मछली और मुर्गा की दुकान पूरी तरह बंद रहेंगे। इस बीच, यह मामला अब बिहार पहुंच गया है। बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने नॉनवेज दुकानों के खिलाफ एक अभियान शुरू कर दिया है।
