Get App

सीएम योगी के 'दो नमूने' वाले बयान पर गरमाई यूपी की सियासत, अब अखिलेश ने कही ये बात

सीएम योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी के अंदर चल रहे मतभेद सामने आते हैं। यह मामला उस वक्त उठा जब विधानसभा में विपक्ष ने कोडीन वाले कफ सिरप की कथित तस्करी को लेकर सरकार से सवाल किए। इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच ज़ोरदार बहस देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 3:23 PM
सीएम योगी के 'दो नमूने' वाले बयान पर गरमाई यूपी की सियासत, अब अखिलेश ने कही ये बात
Codeine Syrup Racket Case: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप से कोई मौत नहीं हुई है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कोडीन युक्त कफ सिरप के मुद्दे पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। प्रश्न काल के दौरान सीएम योगी ने कफ सिरप मामले में सपा के आरोपों पर कहा- प्रश्न क्या है, मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं। पूरा अध्ययन करके आना चाहिए। सदन में चर्चा के दौरान उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली और यूपी के नेताओं की तुलना करते हुए कहा कि देश में दो 'नमूने' हैं, जिनमें से एक यहां बैठते हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “दो नमूने” वाले बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया है।

यूपी में गर्माया सियासी महौल

इस बयान पर अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी के अंदर चल रहे मतभेद सामने आते हैं। यह मामला उस वक्त उठा जब विधानसभा में विपक्ष ने कोडीन वाले कफ सिरप की कथित तस्करी को लेकर सरकार से सवाल किए। इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच ज़ोरदार बहस देखने को मिली।

कफ सिरप मामले ने पकड़ा तूल 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें