क्या आपने इस पर ध्यान दिया है कि कंपनियां छंटनी में उन एंप्लॉयीज को टारगेट कर रही हैं, जिनकी उम्र 40 से ज्यादा है? बॉम्बे सेविंग कंपनी के सीईओ शांतनु देशपांडे ने इस ट्रेंड के बारे में बताया है। यह ट्रेंड इसलिए भी खतरनाक है, क्योंकि 40 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति की सैलरी ज्यादा होती है। साथ ही उसकी जिम्मेदारियां भी ज्यादा हैं। देशपांडे का कहना है कि 40 और 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति के लिए यह 'गोल्डन सैलरी पीरियड' होता है। लेकिन, इस दौरान उस पर बच्चों की पढ़ाई की फीस, मातापिता के इलाज के खर्च और घर की ईएमआई की भी जिम्मेदारी होती है।