Tahawwur Rana Extradition News: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने गुरुवार (10 अप्रैल) को विवादित बयान देते हुए कहा कि साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा का अमेरिका से प्रत्यर्पण भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक चाल है। ताकि विभिन्न वादों को पूरा करने में केंद्र सरकार की विफलता से जनता का ध्यान भटकाया जा सके। कन्हैया कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि राणा का प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए एक बड़ी कूटनीतिक सफलता है।