Red Fort: स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि ये सभी 20-25 साल के मजदूर है और NCR में काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।