दिल्ली और आसपास के इलाकों में बिगड़ती एयर क्वालिटी के मद्देनजर, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य कर दिया है। केवल हेल्थ, पुलिस, बैंकिंग आदि जैसी जरूरी सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। एक और महत्वपूर्ण निर्णय में, राज्य के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि निर्माण कार्य में रुकावट से प्रभावित सभी रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खातों में 10,000 रुपए डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाएंगे।
