Get App

Delhi Blast: "असली काम शाम 4 बजे के बाद", लाल किला विस्फोट की आरोपी डॉ. शाहीन के बारे में बड़ा खुलासा

Delhi Car Blast: अलफलाह यूनिवर्सिटी को अब NAAC ने नोटिस भेजा है। संस्थान ने लाल किले पर हुए हमले से खुद को अलग कर लिया है और जांच में सहयोग करने और "राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता" का वादा किया है। इस हफ्ते की शुरुआत में सईद की पहचान पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह की महिला शाखा की प्रमुख के रूप में हुई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 5:34 PM
Delhi Blast: "असली काम शाम 4 बजे के बाद", लाल किला विस्फोट की आरोपी डॉ. शाहीन के बारे में बड़ा खुलासा
Delhi Blast: "असली काम शाम 4 बजे के बाद", लाल किला विस्फोट की आरोपी डॉ. शाहीन के बारे में बड़ा खुलासा

दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में मुख्य संदिग्ध डॉ. शाहीन सईद के बारे में अब तक कई नए खुलासे हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक डॉ. शाहीन अक्सर अपने “काम” के बारे में रहस्यमयी तरीके में बात करती थी। उसका असली काम शाम 4 बजे के बाद शुरू होता था, जब वो फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में अपनी “डे जॉब” खत्म कर लेती थी। जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सईद के पास एक माला, जिसे इस्लाम में मिस्बाहा या तस्बीह कहा जाता है, और एक हदीस किताब (पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं का संग्रह) भी थी।

NDTV ने एक सहकर्मी के हवाले से डॉ. शाहीन के 'अजीब व्यवहार' के बारे में बताया। उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि वह संस्थान के नियमों का पालन नहीं करती थीं और अक्सर बिना किसी को बताए चली जाती थीं।

अलफलाह यूनिवर्सिटी को अब NAAC ने नोटिस भेजा है। संस्थान ने लाल किले पर हुए हमले से खुद को अलग कर लिया है और जांच में सहयोग करने और "राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता" का वादा किया है।

इस हफ्ते की शुरुआत में सईद की पहचान पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह की महिला शाखा की प्रमुख के रूप में हुई थी। खुफिया जानकारी से पता चलता है कि 2001 में संसद पर हुए हमले और 2019 के पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद ही इस स्पेशल सेल को चला रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें