Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने बुधवार (6 अगस्त) को राष्ट्रीय राजधानी के सबसे VVIP एरिया चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास कांग्रेस सांसद आर. सुधा की 30 ग्राम वजनी सोने की चेन छीनने के आरोप में 24 वर्षीय एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। सुधा तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद हैं। वह सोमवार को तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उनकी सोने की चेन छीन ली थी। इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए थे। इस घटना में सांसद को मामूली चोट आई थी। यह घटना 4 अगस्त को सांसद की मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी।