Delhi Fire Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। आगजनी के बाद जान बचाने के लिए घबराकर कई लोग बिल्डिंग से कूद गए। इस आगजनी में 2 बच्चे और पिता की बालकनी से कूदकर दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार (10 जून) सुबह द्वारका सेक्टर 13 में शबद अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। आग की खबर मिलते ही आठ दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं।