Get App

Delhi Fire News: दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदे पिता और 2 बच्चों की दर्दनाक मौत

Delhi Fire News: सोमवार (10 जून) सुबह दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में शबद अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। आग की खबर मिलते ही आठ दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर कर्मी फिलहाल आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो मीडिया पर सामने आए वीडियो में आग की तेज लपटे दिखाई दे रही हैं। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 12:53 PM
Delhi Fire News: दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदे पिता और 2 बच्चों की दर्दनाक मौत
Delhi Fire Video: दिल्ली के द्वारिका में एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। घबराकर कुछ लोग इससे कूद गए

Delhi Fire Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। आगजनी के बाद जान बचाने के लिए घबराकर कई लोग बिल्डिंग से कूद गए। इस आगजनी में 2 बच्चे और पिता की बालकनी से कूदकर दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार (10 जून) सुबह द्वारका सेक्टर 13 में शबद अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। आग की खबर मिलते ही आठ दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं।

फायर कर्मी फिलहाल आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो मीडिया पर सामने आए वीडियो में आग की तेज लपटे दिखाई दे रही हैं। साथ ही धुंए का गुबार भी दिखाई दे रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली के द्वारका इलाके में सातवीं मंजिल के अपार्टमेंट में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली फायर सर्विसेज ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "द्वारका में एक अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं। दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

दिल्ली के द्वारका में बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी है। एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक, किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग द्वारका सेक्टर-13 में सबद अपार्टमेंट नामक एक रिहायशी इमारत में लगी। अगर कोई फंसा हुआ है तो उसे बचाने के लिए दमकल विभाग ने स्काई लिफ्ट तैनात की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें