Get App

Toyota Rumion अब और किफायती, GST कट के बाद कीमतों में 49,000 रुपये तक की छूट

Toyota की Rumion GST कट के बाद अब पहले से अधिक किफायती हो गई है। इसकी कीमतों में लगभग 49,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, कंपनी ने अपने इस MPV मॉडल को अपडेट भी किया है। अब इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 4:39 PM
Toyota Rumion अब और किफायती, GST कट के बाद कीमतों में 49,000 रुपये तक की छूट
Toyota Rumion अब और किफायती, GST कट के बाद कीमतों में 49,000 रुपये तक की छूट

केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती को 22 सितंबर से लागू कर दिया गया है। जिसका फायदा सभी टू-व्हीलर और फोर व्हीलर कंपनियां ग्राहकों को दे रही है। ऐसे में Toyota भी अपने गाड़ियों की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। Toyota की Rumion GST कट के बाद अब पहले से अधिक किफायती हो गई है। इसकी कीमतों में लगभग  49,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, कंपनी ने अपने इस MPV मॉडल को अपडेट भी किया है। अब इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए है। चलिए जानते हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में।

Toyota Rumion की वेरिएंट वाइज कीमत

Toyota Rumion के वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत (रुपए में)
S 10.44 लाख
S CNG 11.35 लाख
S AT 11.89 लाख
G 11.56 लाख
G AT 12.91 लाख
V 12.27 लाख
V AT 13.62 लाख

Toyota Rumion के सेफ्टी अपडेट

  • अब तक, रुमियन केवल S और G ट्रिम्स में 2 एयरबैग और टॉप v ट्रिम में 4 एयरबैग के साथ उपलब्ध थी। अब, पूरी रेंज में 6 एयरबैग उपलब्ध हैं। इसके अलावा, टॉप v ट्रिम को टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से भी अपडेट किया गया है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें