केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती को 22 सितंबर से लागू कर दिया गया है। जिसका फायदा सभी टू-व्हीलर और फोर व्हीलर कंपनियां ग्राहकों को दे रही है। ऐसे में Toyota भी अपने गाड़ियों की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। Toyota की Rumion GST कट के बाद अब पहले से अधिक किफायती हो गई है। इसकी कीमतों में लगभग 49,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, कंपनी ने अपने इस MPV मॉडल को अपडेट भी किया है। अब इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए है। चलिए जानते हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में।