क्या आपने कभी सोचा है कि कार निर्माता किसी नए मॉडल का नाम कैसे तय करते हैं? यह देखने में जितना Random लगता है, उतना होता नहीं है। आकर्षक हैचबैक से लेकर बेहतरीन एसयूवी तक, हर नाम को कई चरणों से गुजरना पड़ता है – जैसे विचार-विमर्श, सांस्कृतिक जांच, कानूनी मंजूरी और आखिर में टॉप मैनेजमेंट की मंजूरी। भारत में, जहां कारे सिर्फ मशीन से कहीं बढ़कर होती हैं और अक्सर परिवार का हिस्सा होती हैं, वहां नाम का बहुत महत्व होता है।