EV Prices in India: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार (6 अक्टूबर) को बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की कीमतें अगले चार से छह महीनों में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फॉसिल फ्यूल (कोयला, पेट्रोल) पर भारत की निर्भरता एक आर्थिक बोझ है, क्योंकि ईंधन आयात पर सालाना 22 लाख करोड़ रुपये खर्च होते हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण के लिए खतरा भी है। गडकरी ने कहा कि ऐसे में देश की प्रगति के लिए क्लीन एनर्जी को अपनाना महत्वपूर्ण हो जाता है।