Yamaha Motor India: Yamaha Motor India ने MT-03 और R3 की कीमतें कम कर दी हैं, जिससे ये बाइक्स और भी सस्ती हो गई हैं। Yamaha R3 और MT-03 दोनों ही CBU (Completely Built Units) के रूप में भारत में आती हैं, जिससे ये महंगी बाइक्स बन जाती हैं। इस साल पहले ही कंपनी ने इन दोनों बाइक की कीमतों में सुधार किया था, और अब GST में बदलाव के बाद ये बाइक और भी सस्ती हो गई हैं, क्योंकि इनकी इंजन कैपेसिटी 350cc से कम है।