Delhi Innovation Challenge: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर 2025 से BS-IV डीजल भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगने वाला है। इसलिए दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहनों को BS-VI मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए रेट्रोफिट समाधान खोजने के उद्देश्य से एक 'इनोवेशन चैलेंज' लॉन्च किया है। पुरानी हो चुकी गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को लेकर दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (DPCC) ये 'इनोवेशन चैलेंज' करवाएगी। इस चैलेंज के जरिए भारी वाहनों को अपग्रेड करने वाले आइडिया मांगे गए हैं।