Get App

Delhi Innovation Challenge: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए 'इनोवेशन चैलेंज' शुरू, विजेताओं को मिलेगा 50 लाख रुपये का इनाम

Delhi Innovation Challenge: दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहनों को BS-VI मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए रेट्रोफिट समाधान खोजने के उद्देश्य से एक 'इनोवेशन चैलेंज' लॉन्च किया है। पुरानी हो चुकी गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को लेकर दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (DPCC) ये 'इनोवेशन चैलेंज' करवाएगी। इस चैलेंज के जरिए भारी वाहनों को अपग्रेड करने वाले आइडिया मांगे गए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 10:38 AM
Delhi Innovation Challenge: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए 'इनोवेशन चैलेंज' शुरू, विजेताओं को मिलेगा 50 लाख रुपये का इनाम
Delhi Innovation Challenge: इनोवेशन चैलेंज' के पहले राउंड में अच्छे आइडिया को चुना जाएगा

Delhi Innovation Challenge: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर 2025 से BS-IV डीजल भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगने वाला है। इसलिए दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहनों को BS-VI मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए रेट्रोफिट समाधान खोजने के उद्देश्य से एक 'इनोवेशन चैलेंज' लॉन्च किया है। पुरानी हो चुकी गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को लेकर दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (DPCC) ये 'इनोवेशन चैलेंज' करवाएगी। इस चैलेंज के जरिए भारी वाहनों को अपग्रेड करने वाले आइडिया मांगे गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'इनोवेशन चैलेंज' के पहले राउंड में अच्छे आइडिया को चुना जाएगा। फिर चुने हुए नए आइडिया को 5 लाख और टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी। आखिरी राउंड में नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी (NPL) में इसकी जांच की जाएगी। फिर विजेताओं को 50 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का मकसद है कि नए आइडिया से देश की राजधानी को साफ और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।

क्या है योजना का मकसद?

दिल्ली के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य भारी वाहनों से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए व्यावहारिक, व्यापक इनोवेशन को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार अब ट्रांसपोर्ट को समस्या नहीं, बल्कि समाधान का हिस्सा बनाने जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें