Delhi AQI Today: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर जहरीली हवा के गंभीर संकट से जूझ रही है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 692 के बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। नवंबर में ठंड बढ़ने के साथ ही जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि मंगलवार को लागू किए गए GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण) का असर भी वायु की गुणवत्ता पर दिखाई नहीं दिया है।
