Get App

Delhi AQI: 'गैस चैंबर' बनी दिल्ली, GRAP-3 के बाद भी 692 के रिकॉर्ड स्तर पर AQI, सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi AQI Today: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को GRAP-3 लागू किया गया था, जिसके तहत निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद कर दिए गए और डीजल वाहनों के साथ-साथ BS-3 और BS-4 श्रेणी के वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:33 AM
Delhi AQI: 'गैस चैंबर' बनी दिल्ली, GRAP-3 के बाद भी 692 के रिकॉर्ड स्तर पर AQI, सांस लेना हुआ मुश्किल
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को GRAP-3 लागू किया गया था, इसके बावजूद बुधवार यानी आज सुबह AQI 692 पर पहुंच गया

Delhi AQI Today: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर जहरीली हवा के गंभीर संकट से जूझ रही है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 692 के बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। नवंबर में ठंड बढ़ने के साथ ही जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि मंगलवार को लागू किए गए GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण) का असर भी वायु की गुणवत्ता पर दिखाई नहीं दिया है।

GRAP-3 के बावजूद हवा हुई और भी जहरीली

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को GRAP-3 लागू किया गया था, जिसके तहत निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद कर दिए गए और डीजल वाहनों के साथ-साथ BS-3 और BS-4 श्रेणी के वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके बावजूद बुधवार यानी आज सुबह AQI 692 पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, PM2.5 का स्तर 539 और PM10 का स्तर 722 तक पहुंच गया है, जो फेफड़ों के लिए अत्यंत खतरनाक है। हवा में महीन कणों की अधिकता इसे पूरी तरह से 'घातक' बना रही है। दिल्ली के आनंद विहार (412), अलीपुर (415) और बवाना (436) जैसे इलाके पहले से ही 'बहुत खराब' श्रेणी में थे, लेकिन अब पूरी राजधानी इसकी चपेट में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें