India Weather News : दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में लोगों को तेज़ गर्मी और चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिली। शुक्रवार शाम को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज आंधी चली। इस दौरान गुरुग्राम और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 से अधिक उड़ानें डायवर्ट की गईं। भारतीय मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और सतर्क रहने की सलाह दी है
