Get App

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आसमानी आफत का कहर! भयंकर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, 90 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

Delhi-NCR Rain Alert: सुबह-सुबह हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। मथुरा रोड और भारत मंडपम के गेट नंबर 7 के पास पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। 90 से अधिक उड़ानें लेट हुईं और 4 उड़ानें रद्द कर दी गईं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 8:36 AM
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आसमानी आफत का कहर! भयंकर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, 90 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित
मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए 'गरज के साथ भारी बारिश' का अनुमान लगाया है और रेड अलर्ट जारी कर दिया है

Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR में आज यानी शनिवार की सुबह से ही भयंकर बारिश जारी है। भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। इस बारिश का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा, जहां 90 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं और चार उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। मौसम विभाग(IMD) ने आज के लिए 'रेड अलर्ट' भी जारी कर दिया है।

सुबह-सुबह हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। मथुरा रोड और भारत मंडपम के गेट नंबर 7 के पास पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। इसके अलावा भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 90 से अधिक उड़ानें लेट हुईं और 4 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें