Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR में आज यानी शनिवार की सुबह से ही भयंकर बारिश जारी है। भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। इस बारिश का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा, जहां 90 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं और चार उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। मौसम विभाग(IMD) ने आज के लिए 'रेड अलर्ट' भी जारी कर दिया है।