Credit Cards

Old Vehicles In Delhi-NCR: दिल्ली में 10 और 15 साल पुरानी गाड़ी मालिकों को 'सुप्रीम' राहत, फिलहाल नहीं होगी कार्रवाई

Old Vehicles In Delhi-NCR: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के मालिकों को दंडात्मक कार्रवाई से मंगलवार (12 अगस्त) को संरक्षण प्रदान किया। दिल्ली सरकार ने 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया है

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
Old Vehicles In Delhi-NCR: दिल्ली में चल रहीं 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं होगी

Old Vehicles In Delhi-NCR: पुरानी गाड़ी मालिकों के लिए एक बहुत ही राहत भरी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहीं 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (12 अगस्त) को बड़ा आदेश देते हुए कहा कि दिल्ली-NCR में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के मालिकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी। शीर्ष अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की उस याचिका पर केंद्र सरकार को कोई कार्रवाई ना करने को कहा है जिसमें 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर बैन लगाने के 2018 के आदेश पर पुनर्विचार की मांग की गई है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्तों में जवाब मांगा है।

मामले की सुनावाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के मालिकों को दंडात्मक कार्रवाई से मंगलवार (12 अगस्त) को संरक्षण प्रदान किया। दिल्ली सरकार ने 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया है।


चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई, जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस एन वी अंजारिया की पीठ ने यह आदेश तब पारित किया जब दिल्ली सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि वह कोई दंडात्मक कदम न उठाने का आदेश देने पर विचार करे।

पीटीआई के मुताबिक दिल्ली सरकार की इस अपील पर पीठ ने कहा, "नोटिस जारी करें, जिसका चार सप्ताह में जवाब दिया जाए। इस बीच, हम निर्देश देते हैं कि वाहन मालिकों के खिलाफ इस आधार पर कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाए कि उनके डीजल वाहन 10 साल और पेट्रोल वाहन 15 साल पुराने हैं।"

दिल्ली सरकार ने इस बैन को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए कहा कि इन प्रतिबंधों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। याचिका में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2018 में पारित उस आदेश की समीक्षा की भी मांग की गई है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के 'वोट चोरी' अभियान से जुड़े वीडियो पर भड़के एक्टर केके मेनन, लगाए गंभीर आरोप

पुराने वाहनों पर प्रतिबंध 2015 में लगाया गया था। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने निर्देश दिया था कि प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए पुराने वाहनों को दिल्ली-एनसीआर में चलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। 2015 के इस आदेश को 2018 में सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।