Get App

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट से पहले उमर नबी ने बनाया था जिहादी वीडियो, सुसाइड बॉम्बिंग को सही ठहराता दिखा आतंकी

Terrorist Umar Nabi New Video: वीडियो में उमर कहता है,'आत्मघाती हमलों की मुख्य समस्या यह है कि जब कोई व्यक्ति यह मान लेता है कि उसकी मृत्यु एक निश्चित समय और स्थान पर होगी, तो वह एक खतरनाक मानसिक स्थिति में चला जाता है। वह यह मानने लगता है कि मृत्यु ही उसकी एकमात्र मंजिल है'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 10:27 AM
Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट से पहले उमर नबी ने बनाया था जिहादी वीडियो, सुसाइड बॉम्बिंग को सही ठहराता दिखा आतंकी
वीडियो में आतंकी उमर नबी यह समझाने की कोशिश करता है कि आत्मघाती बमबारी के विचार को ठीक से समझा नहीं गया है

Terrorist Umar Nabi: दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकी मोहम्मद उमर नबी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उमर नबी अंग्रेजी में बात कर रहा है। अपने इस वीडियो में वह सुसाइड बॉम्बिंग को सही ठहराने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में आतंकी अकेले कैमरे के सामने बैठा है और काफी इत्मीनान से सिर हिला-हिलाकर अपनी बात रख रहा है।

वीडियो में आतंकी उमर नबी यह समझाने की कोशिश करता है कि आत्मघाती बमबारी के विचार को ठीक से समझा नहीं गया है, जिसके खिलाफ 'कई विरोधाभास और अनगिनत तर्क' दिए जाते हैं। उमर कहता है, 'लोग जो सबसे बड़ी गलती करते हैं, वह यह समझने में नाकाम रहना है कि बम विस्फोट या आत्मघाती बम विस्फोट का विचार असल में क्या है।'

वह आगे बताता है, 'आत्मघाती हमलों की मुख्य समस्या यह है कि जब कोई व्यक्ति यह मान लेता है कि उसकी मृत्यु एक निश्चित समय और स्थान पर होगी, तो वह एक खतरनाक मानसिक स्थिति में चला जाता है। वह यह मानने लगता है कि मृत्यु ही उसकी एकमात्र मंजिल है।'

हालांकि, वीडियो यहीं समाप्त हो जाता है, जिससे सुसाइड बॉम्बिंग पर उसके आगे के विचार सामने नहीं आ पाए हैं। हालांकि वीडियो के अंत में वह एक विरोधाभासी बात कहता है: 'लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसी सोच, या ऐसी परिस्थितियां, किसी भी लोकतांत्रिक या इंसानी व्यवस्था में स्वीकार्य नहीं हो सकतीं, क्योंकि वे जीवन, समाज और कानून के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करती हैं। यह वीडियो जांच एजेंसियों के लिए आतंकी उमर के मानसिक झुकाव और विचारधारा को समझने में मददगार साबित हो सकता है, जिसने उसे इतना बड़ा हमला करने के लिए प्रेरित किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें