Delhi’s Cloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश लाने के लिए अब तक तीन बार क्लाउड-सीडिंग के प्रयास किए गए हैं, जिसमें से हालिया दो प्रयासों के बाद भी बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है। इस विफलता के बाद विशेषज्ञों ने मंगलवार को दिल्ली सरकार को सलाह दी है कि वह हर साल ठंडी की शुरुआत में होने वाले प्रदूषण से राहत पाने के लिए 'फौरी समाधानों' पर निर्भर रहने के बजाय, पर्यावरण प्रदूषण के लिए जिम्मेदार करको को कम करने पर फोकस करने की जरूरत है।
