इस हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले हफ्ते आसमान में बादल छाए रहने, हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन नमी का स्तर बढ़ गया है। मौजूदा मौसम पैटर्न का कारण उत्तरी भारत में कई एक्टिव सिस्टम हैं।