Delhi Weather Update: बारिश की दस्तक से बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी

Delhi Weather Update: आज से अगले 6 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला शुरू होगा, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है

अपडेटेड May 01, 2025 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Weather Update: इन तीन दिनों (1 से 3 मई) के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए गर्मी से राहत की खुशखबरी है। बीते कुछ दिनों से लगातार तेज धूप और झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था, लेकिन अब मौसम अपना रुख बदलने को तैयार है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज से पूरे एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है, जो अगले 6 दिनों तक जारी रह सकता है। राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और आंधी-तूफान भी चलने की चेतावनी जारी की गई है।

इस बदले हुए मौसम के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी। मौसम में ये बदलाव लोगों के लिए सुकून देने वाला साबित हो सकता है।

बारिश के साथ आंधी-तूफान का भी रहेगा असर


मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार, 1 मई, 2 मई और 3 मई को पूरे एनसीआर में धूल भरी तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगेगा, हवाएं तेज होंगी और शाम होते-होते बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।

येलो अलर्ट जारी

इन तीन दिनों (1 से 3 मई) के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 4, 5 और 6 मई को भी रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। इस दौरान मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है।

तेज हवाओं और बिजली गिरने से बचें

मौसम विभाग ने लोगों को चेताया है कि आंधी-तूफान और बारिश के समय सतर्क रहें। धूल भरी हवाएं चलने पर खुले में खड़े ना हों, खासतौर पर टीन की छतों और पेड़ों के नीचे तो बिल्कुल नहीं। बिजली गिरने की आशंका बनी रहती है। बेहतर होगा कि लोग घर के अंदर ही रहें और गैर जरूरी यात्रा से बचें।

आज का मौसम हाल और AQI अपडेट

दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न शहरों में आज मौसम का मिजाज कुछ इस तरह का रहा। राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि यहां की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर यानी 241 एआईक्यूआई पर पहुंच गई। वहीं नोएडा में तापमान थोड़ा अधिक 37 डिग्री/26 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि यहां की हवा अपेक्षाकृत साफ रही और AQI 126 के साथ संतोषजनक श्रेणी में रहा। गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी तापमान समान रूप से 37 डिग्री अधिकतम और 26 डिग्री न्यूनतम रहा, जबकि दोनों शहरों की वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर पर रही, जिसमें AQI 154 रिकॉर्ड किया गया।

फिर लौटेगी राहतभरी ठंडी हवाओं की फुहार

इस बदलते मौसम के साथ जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं हल्की बारिश और ठंडी हवाएं मौसम को सुहाना बना देंगी। लेकिन साथ ही जरूरी है सतर्कता बरतना, ताकि ये सुहाना मौसम किसी खतरे में न बदल जाए।

Pahalgam Attack: भारत ने पाकिस्तानी फ्लाइट के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस, पहलगाम आतंकी हमले के बाद फैसला

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 01, 2025 8:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।