लंबी यात्रा के दौरान काफी लंबे समय तक बैठे रहने पर क्या आपके पैरों में भी हो जाती है सूजन, तो ये डायबिटीज एक बड़ा संकेत है और अगर इससे बचाव नहीं किया गया, तो आपको अपना पैर भी गंवाना पड़ सकता है। इससे बचने का क्या है सही तरीका और कैसे बचा जाए? इस पर नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर- कन्वर्जेंस, ब्रजेश कुमार सिंह ने गंगाराम अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ वैस्कुलर सर्जरी के चेयरमैन डॉ. वीएस बेदी से बात की। उन्होंने इसे एक बहुत बड़ा खतरा बताया। डॉ. बेदी ने कहा इसे जानलेवा खतरा बताते हुए कहा कि कई बार हम इसे मिस डायग्नोस कर देते हैं। जब भी हम लंबी फ्लाइट में सफर करते हैं, उसमें हमारी बॉडी की एक्सरसाइज प्रॉपर नहीं होती है।