Get App

भारत का नया सुदर्शन चक्र..2500KM रेंज, 150KM ऊंचाई तक मिसाइलों को कर देगा तबाह, DRDO को बड़ी कामयाबी

Integrated Air Defence Weapon System : एयर डिफेंस वेपन सिस्टम : ये क्विक-रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम। यह ड्रोन, हेली और क्रूज मिसाइल को 30 किलोमीटर की रेंज में मार गिराएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 4:25 PM
भारत का नया सुदर्शन चक्र..2500KM रेंज, 150KM ऊंचाई तक मिसाइलों को कर देगा तबाह, DRDO को बड़ी कामयाबी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं मजबूत करने में जुटा है।

Integrated Air Defence Weapon System : ऑपरेशन सिंदूर के बादभारत लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं मजबूत करने में जुटा है। इसी कड़ी में मल्टिलेयर एयर डिफेंस सिस्टम के क्षेत्र में देश ने लंबी छलांग लगाई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने रविवार को इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम (IADWS) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कियायह परीक्षण 23 अगस्त को दोपहर करीब 12:30 बजे हुआIADWS एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है। इसमें स्वदेशी त्वरित प्रतिक्रिया सतह से हवा में एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (QRSAM), वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) मिसाइल और एक शक्तिशाली लेजर-आधारित डायरेक्ट एनर्जी वेपन (DEW) शामिल हैं।

इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम में तीन लेयर में काम करेगी

  • एयर डिफेंस वेपन सिस्टम : ये क्विक-रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम। यह ड्रोन, हेली और क्रूज मिसाइल को 30 किलोमीटर की रेंज में मार गिराएगा।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें