Get App

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर भूकंप के तेज झटके! पाकिस्तान, दिल्ली-NCR और कश्मीर में भी हिली धरती

Delhi-NCR Earthquake: खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर भूकंप का केंद्र था। इस वजह से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत तीनों देशों में झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप आने का दावा किया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 11:35 PM
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर भूकंप के तेज झटके! पाकिस्तान, दिल्ली-NCR और कश्मीर में भी हिली धरती
अफ़गानिस्तान में हाल ही में आए भीषण भूकंप ने हजारों परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी है।

Delhi-NCR Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी धरती हिलने की खबर है। भारत की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने की खबर है। अफगनिस्तान में पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा बड़ा भूकंप है। अफगानिस्तान सरकार के बयान के अनुसार, नांगरहार और उसके आसपास के इलाकों में 160 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया है।

अफगानिस्तान में भूकंप इतना तेज था कि जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, इससे पहले आज सुबह अफगानिस्तान में फिर से 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था। बयान के अनुसार, वह भूकंप 135 किलोमीटर की गहराई पर आया।

खबरों के मुताबिक, शाम वाला पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर भूकंप का केंद्र था। इस वजह से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत तीनों देशों में झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में पहले 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। फिर कुछ देर बाद 6.2 तीव्रता का भूकंप आने का दावा किया गया। हाल ही में अफगानिस्तान में आए भूकंप के कारण 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें