Delhi-NCR Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी धरती हिलने की खबर है। भारत की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने की खबर है। अफगनिस्तान में पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा बड़ा भूकंप है। अफगानिस्तान सरकार के बयान के अनुसार, नांगरहार और उसके आसपास के इलाकों में 160 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया है।