Get App

ED Raid in Karnataka: कांग्रेस विधायक के घर पर रेड में मिला खजाना! 1.41 करोड़ रुपये कैश और 6.7 किलो सोना जब्त

ED Raid in Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर से 1.41 करोड़ रुपये कैश और उनके परिवार के बैंक लॉकरों से 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण एवं सोना जब्त किया गया है। सैल उत्तर कन्नड़ जिले की कारवार विधानसभा सीट से विधायक हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 6:23 PM
ED Raid in Karnataka: कांग्रेस विधायक के घर पर रेड में मिला खजाना! 1.41 करोड़ रुपये कैश और 6.7 किलो सोना जब्त
ED Raid in Karnataka: ED ने इस मामले में 13-14 अगस्त को कारवार, गोवा, मुंबई और दिल्ली में छापेमारी की थी

ED Raid in Karnataka: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (15 अगस्त) को कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत कर्नाटक में कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर से 1.41 करोड़ रुपये कैश और उनके परिवार के बैंक लॉकरों से 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण एवं सोना जब्त किया है। मामला 59 वर्षीय विधायक से कथित रूप से जुड़ी एक कंपनी द्वारा लौह अयस्क के कथित अवैध निर्यात से संबंधित है। सैल उत्तर कन्नड़ जिले की कारवार विधानसभा सीट से विधायक हैं। फिलहाल, ED के आरोपों पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

ED ने इस मामले में 13-14 अगस्त को कारवार, गोवा, मुंबई और दिल्ली में छापेमारी की थी। ईडी के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत जिन अन्य संस्थाओं पर छापे मारे गए, उनमें आशापुरा माइनकेम, श्री लाल महल, स्वास्तिक स्टील्स (होसेपेट), आईएलसी इंडस्ट्रीज, श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मिनरल्स शामिल हैं।

केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सांसदों और विधायकों की विशेष अदालत ने श्री मल्लिकार्जुन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलीभगत करके लौह अयस्क चूर्ण के अवैध निर्यात के लिए सैल समेत सभी आरोपियों को दोषी ठहराया था।

मल्लिकार्जुन शिपिंग सैल की एक कंपनी बताई जा रही है। ED ने कहा कि विधायक और अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच विशेष अदालत के दोषसिद्धि आदेश पर आधारित है। हालांकि, कर्नाटक हाई कोर्ट ने पिछले साल विधायक की सात साल की जेल की सजा को निलंबित करने का आदेश दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें