Get App

ED Raid: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधयाक विनय शंकर तिवारी के 10 ठिकानों पर ईडी का छापा

विनय शंकर तिवारी ने अपने पिता के गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र चिल्लूपार का प्रतिनिधित्व किया था, जब वे बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। बाद में वे समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गए और 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए। TOI ने सूत्रों के हवाले से बताया, ED ने उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही कोर्ट में दाखिल किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 12:14 PM
ED Raid: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधयाक विनय शंकर तिवारी के 10 ठिकानों पर ईडी का छापा
ED Raid: समाजवादी पार्टी के विधयाक विनय शंकर तिवारी के 10 ठिकानों पर ईडी का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता और चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से जुड़े देश भर में करीब 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा, महाराजगंज, दिल्ली और मुंबई के परिसर शामिल हैं। विनय शंकर तिवारी गोरखपुर के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता दिवंगत हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। उन्होंने अपने पिता के गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र चिल्लूपार का प्रतिनिधित्व किया था, जब वे बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे।

बाद में वे समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गए और 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए। TOI ने सूत्रों के हवाले से बताया, ED ने उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही कोर्ट में दाखिल किया जा सकता है।

ED की जांच से पता चला कि मेसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने प्रमोटरों, निदेशकों और गारंटरों के साथ मिलकर बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के कंसोर्टियम से 1,129.44 करोड़ रुपए की लोन फैसिलिटी हासिल की थी।

बाद में यह रकम दूसरी कंपनियों में डाल दी गई और लोन नहीं चुकाया गया। इससे कथित तौर पर कंसोर्टियम को करीब 754.24 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें