प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता और चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से जुड़े देश भर में करीब 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा, महाराजगंज, दिल्ली और मुंबई के परिसर शामिल हैं। विनय शंकर तिवारी गोरखपुर के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता दिवंगत हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। उन्होंने अपने पिता के गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र चिल्लूपार का प्रतिनिधित्व किया था, जब वे बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे।