Get App

भारत सरकार ने रॉयटर्स सहित 2,355 अकाउंट ब्लॉक करने का दिया था आदेश, X का बड़ा खुलासा

X Accounts Ban: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बिना कोई कारण बताए एक घंटे के भीतर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की, और यह आवश्यक किया कि आगे की सूचना तक अकाउंट ब्लॉक रहें

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 5:11 PM
भारत सरकार ने रॉयटर्स सहित 2,355 अकाउंट ब्लॉक करने का दिया था आदेश, X का बड़ा खुलासा
कंपनी का यह बयान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बयान के विपरीत है

Elon Musk's X: एलॉन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने 8 जुलाई को बताया कि भारत सरकार ने कंपनी को भारत में 2,355 अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश दिया था, जिसमें न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अकाउंट भी शामिल हैं। यह बात भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय(MeitY) के बयान के विपरीत है। कंपनी ने अपने वैश्विक सरकारी मामलों के अकाउंट के माध्यम से एक पोस्ट में कहा, '3 जुलाई को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बिना कोई कारण बताए एक घंटे के भीतर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की और यह सुनिश्चित किया की आगे की सूचना तक अकाउंट ब्लॉक रहें।'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बताया कि सार्वजनिक विरोध के बाद सरकार ने X से @Reuters और @ReutersWorld को अनब्लॉक करने का अनुरोध किया। कंपनी ने आगे बताया कि, 'हम इन ब्लॉकिंग आदेशों के कारण भारत में चल रही प्रेस सेंसरशिप को लेकर गंभीरता से चिंतित हैं। X सभी उपलब्ध कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है।

सरकार ने कहा था 'नहीं की है बैन की डिमांड'

दरअसल इसी सप्ताह भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा था कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से रॉयटर्स के अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए नहीं कहा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, 'रॉयटर्स के हैंडल को ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार की ओर से कोई आवश्यकता नहीं है। हम समस्या का समाधान करने के लिए X के साथ लगातार काम कर रहे हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें