ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस समय भारत दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया ए टीम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कुछ खिलाड़ी हाल ही में बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ये मामला भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनौपचारिक टेस्ट से पहले का है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई गई।