Get App

IND A vs AUS A: कानपुर में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बिगड़ी तबीयत, BCCI ने कही ये बात

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कुछ खिलाड़ी दूसरे अनौपचारिक टेस्ट से पहले बीमार पड़ गए, जिनमें तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना के बाद खिलाड़ियों के खाने और रहने की व्यवस्था पर सवाल उठे, लेकिन बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:12 PM
IND A vs AUS A: कानपुर में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बिगड़ी तबीयत,  BCCI ने कही ये बात
अगर टीम होटल के खाने में कोई दिक्कत होती, तो सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई नहीं, भारतीय खिलाड़ी भी बीमार पड़ते

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस समय भारत दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया ए टीम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कुछ खिलाड़ी हाल ही में बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ये मामला भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनौपचारिक टेस्ट से पहले का है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें  कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई गई।

इस मामले के बाद खिलाड़ियों के खाने और रहने की व्यवस्था पर सवाल उठाए गए थे। वहीं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि, खाना एक मशहूर होटल से मंगवाया गया था, इसलिए फूड पॉइजनिंग की कोई संभावना नहीं है। अगर टीम होटल के खाने में कोई दिक्कत होती, तो सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई नहीं, भारतीय खिलाड़ी भी बीमार पड़ते।

राजीव शुक्ला ने क्या कहा

राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर खाने में कोई दिक्कत होती, तो भारतीय खिलाड़ियों सहित सभी खिलाड़ी बीमार पड़ते। जरूर वजह कुछ और रही होगी। टीम को कानपुर के सबसे अच्छे होटलों में से एक, होटल लैंडमार्क का खाना दिया जा रहा है। खाना बेहतरीन है और सभी खिलाड़ी वही खाना खा रहे हैं।" शुक्ला ने आगे कहा, "कुछ खिलाड़ियों के बीमार पड़ने की वजह शायद बाहर से इन्फेंक्शन हो सकती है और हम इस स्थिति को संभाल रहे हैं। ऐसी दिक्कतें इसलिए भी होती हैं क्योंकि यहां होटलों की संख्या सीमित है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें