Credit Cards

Mohammed Siraj: 'आज भी जब देखता हूं तो इमोशनल...' जानें मोहम्मद सिराज ने किसके लिए कही ये बात

Mohammed Siraj: भारतीय टीम ने कुछ महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जो 2-2 से बराबर रही। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में मोहम्मद सिराज का आउट होना काफी हैरान करने वाला पल रहा। सिराज ने बताया की लॉर्ड्स टेस्ट में आउट होने के बाद उनका कैसा रिएक्शन था

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 11:51 PM
Story continues below Advertisement
Mohammed Siraj: सिराज का इस तरह से आउट होना काफी हैरान करने वाला था

Mohammed Siraj: कुछ महीनों पहले भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। शुभमन गिल की कप्तानी वाली ये सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के रवींद्र जडेजा ने टीम को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरी में शोएब बशीर के मोहम्मद सिराज को बोल्ड करने के साथ ही भारतीय टीम की उम्मीदें खत्म हो गई। वहीं सिराज का इस तरह से आउट होने काफी हैरान करने वाला था। इस मैच में रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहें।

आज भी इमोशनल हो जाता हूं...

हाल ही में सिराज ने बताया की लॉर्ड्स टेस्ट में आउट होने के बाद उनका कैसा रिएक्शन था। मोहम्मद सिराज ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "ये अब भी मेरे लिए हैरान करने वाला है। मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा कैसे हुआ। अगर आप ध्यान से देखें तो जब गेंद स्टंप्स की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में एक छोटा सा कंकड़ आ गया। गेंद उससे टकराकर उछली और सीधे स्टंप्स से जा लगी, जिससे बेल गिर गई।" सिराज ने आगे कहा, "वह पल इंस्टाग्राम रील्स पर बार-बार सामने आता है। जब भी मैं उसे देखता हूं, तो इमोशनल हो जाता हूं। हम लगभग वह मैच हार चुके थे, लेकिन फिर टेस्ट में वापसी कर ली थी। उस समय मैं इतना आत्मविश्वास में था कि मुझे लगा, मैं आउट हो ही नहीं सकता।”


कैसे आउट हुए थे सिराज

मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में चार विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी निभाई। पांचवें दिन टी ब्रेक के बाद भी यह जोड़ी टिके रही और 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत की उम्मीद जगा दी थी। लेकिन शोएब बशीर की गेंद सिराज के बल्ले से टकराकर गेंद धीरे-धीरे स्टंप्स की तरफ बढ़ी और बेल्स गिरते ही उनका विकेट चला गया। भारत की पूरी पारी 170 रनों पर सिमट गई। टीम जीत से सिर्फ 22 रन दूर रह गई और इंग्लैंड ने इस तरह रोमांचक मुकाबले में बाजी मार ली। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में चार विकेट झटके थे।

IND vs PAK Women Highlights: भारत ने लगातार चौथे संडे पाकिस्तान को दी मात, विमेंस टीम ने 88 रनों से जीता मुकाबला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।